MARUTI SUZUKI SWIFT कार इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार में से एक है इंडिया में टॉप 3 सेलिंग कार में मिल ही जाता है 2005 में इस गाडी को लांच किया गया इंडिया में पहली बार तब से लेकर अब तक लगभग 19 सालो में इस गाडी की 3 जेनरेशन और कई सारे मॉडल इंडिया में लांच किये जा चुके है और अब समय आ गया है 4th जनरेशन की कार लांच होने का ।


तो अभी तक की खबरों के मुताबिक इस नई स्विफ्ट में क्या कुछ न्य मिलने वाला है आइये जानते है
1 फ्रंट प्रोफाइल में आप इसमें देख सकते हो रेडिएटर ग्रिल को पूरी तरह से बदल दिया गया है बेसिक पैर्टन तोह आज भी वही है पहला वाला जो कन्सेफ्ट उसमे क्रोमे लाइन के बिच में ग्रिल थी उसको देखकर ऐसा लगता था की गाडी का मुँह बंद है और अब जो पैर्टन यूज़ किया जा रहा है उसमे रेडिएटर ग्रिल के नीच पूरा सराउंड कर रही है क्रोमे लाइन उसे देखकर ऐसा लग रहा है गाडी स्माइल कर रही है उसके अलावा आप देखा सकते है की suzuki का जो लोगो है वो यह पर पहले ग्रिल के ऊपर था वो अभी और ऊपर बोनेट पर चला गया यानि की बोनेट और ग्रिल के बिच में चला गया है
हेड लैंप को पूरी तरह रेडिज़ाइन कर दिया गया है अभी भी इसमें led हेड लैंप प्रोजेक्ट लगते है जो drls वो अभी L स्विफ्ट SRAK DRS मिलते है
2 बम्पर की बात करते है तो पहले इसमें बम्पर बिलकुल स्मूथ सा मोटा सा तगड़ा सा बम्पर लगता था लेकिन अभी काफी सार्क कर दिया है ओवेरहुल जो इस गाडी की फ्रंट प्रोफाइल पहले सर्कुलर सी स्मूथ सी थी वो अब ऐसी नहीं रही है थोड़ी शार्क हो गयी कुल मिलकर पहले से अच्छी लग रही है
3 साइड प्रोफाइल की बवात करे तो सबसे पहले नजर जाती है इसके व्हील पर पूरी तरह से बदल दिया गया है इंडियन मार्किट में भी नई पैर्टन के व्हील मिलेंगे पुराने पैर्टन बंद कर दिए है
इसके बाद नजर जाती है पुराने मॉडल स्विफ्ट के पीछे का डोरे हैंडल पर जो पहले C पलर पर दिया गया था निचे नहीं था अब उसको वापिस निचे लाया गया इसके आलावा साइड प्रोफाइल में मज्जर चेंज नहीं मिलेगा
बात करे इसके बैक साइड की तो इसमें LED को C सेफ में कर दिया गया लोगो पहले जैसे ही रखा है
New Swift: interior images
कार के अंदर की बाद करे तो स्टेरिंग व्हील छोड़ कर बाकि सब कुछ बदल दिया गया है कम्प्लेटे डैशबोर्ड भी रेडिज़ाइन किया गया है अभी इसमें आपको 9 इंच की टच स्क्रीन मिलेगी और टच स्क्रीन के निचे ही आपको AC आ गया है AC वांट के नीच सारे कण्ट्रोल पैनल आ गए है और उनको भी रेडिज़ाइन कर दिया गया है
इंस्रूमेंट क्लस्टर भी आपको पहले वाला नहीं मिलेगा नए पैर्टन का क्लस्टर दिया गया है
NEW ENGINE
इस गाडी में एक मेजर चेंज देकने को मिल सकता है इस गाडी में 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है उसे हटा कर उसकी जगह इसमें आपको न्य वाला 1.2 लीटर 3 सिलिंडर Z सीरीज पेट्रोल इंजन पावर 80.87 BHP & 108 NM TORQUE इस इंजन में स्विफ्ट 0 TO 100 KM पर HRS की स्पीड को 12.5 सेकंड में पूरा करेगा इसका माइलेज पुराने स्विफ्ट से ज्यादा बहेतर रहने वाला पेट्रोल में इसका एवरेज 24.5 का रहने वाला है
न्यू फीचर
नए फीचर की बात करे तो न्यू जनरेशन लांच हो रही है तो फीचर में भी काफी कुछ चेंजिंग देखने को मिलेगा ,
इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा वरिलेस चार्जिंग रियर AC वेंट्स मिलेगा 360% पार्किंग कैमरा और हेडअप डिस्प्ले जैसा फीचर भी इस गाडी में देखने को मिलेगा इस साथ ही SUZUKI CONNECT भी मिलने वाली है
कब होगी NEXT GEN SWIFT लांच
तो ये न्यू स्विफ्ट इंडियन मार्किट में 9 मई 2024 को लांच होने वाली है