Site icon NEWS THIS TIME

iphone apple कंपनी ने ये क्या कर दिया केजरीवाल के साथ…….

शराब घोटाला में ED ने दिल्ली के CM अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार कर रखा है ED ने सबूत के लिए APPLE कंपनी  को केजरीवाल के आईफोन का लॉक तोड़ने के लिए कहा लेकिन कंपनी ने करने से  साफ़ मना कर दिया और कहा की हम अपने ग्राहक के PRIVACY का ख्याल रखते है इसलिए iphone इतना महंगा होता है

इस केस की जांच में ईडी को एक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल ED अरविंद केजरीवाल का फोन नहीं खोल पा रही हैं।

इससे पहले ईडी ने अदालत में कहा था कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे है। उन्होंने फोन का पासवर्ड नहीं दिए, ऐसे में जांच में परेशानी हो रही है। इसके बाद ED ने फोन में मौजूद डेटा को एक्सेस करने के लिए मोबाइल कंपनी ऐपल से संपर्क किया और उनसे मदद मांगी थी।

Exit mobile version