Business news:- बिज़नेस में सफल होने के 5 मूल मंत्र
हम हर रोज किसी न किसी सफल आदमी के बारे में सुनते है आपने अकसर ही सुना होगा कि कैसे एक शख्स ने बिज़नेस शुरू करके करोडो का अंपायर खड़ा कर दिया ऐसी कहानिया बहुत सारे लोगों लोगो को अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए प्रेरित करती है और इनके बारे में सुनकर कई लोग अपना बिज़नेस या स्टार्टप भी शुरू कर लेते है और लेकिन सफल नहीं हो पाते है एक सर्वे से पता चला कि भारत में करीब 91 % स्टार्टप शुरूआती 5 साल में फ़ैल हो जाते है ये यही सर्वे दिखता है कि स्टार्टप को सफल बनाना कितना मुश्किल है ज्यादातर स्टार्टप कि फ़ैल होने कि सबसे बड़ी वजह इनोवेशन कि कमी अगर आप भी कोई स्टार्टप हो तो आइये जानते है ये पांच टिप्स जिससे आप अपने बिज़नेस को सफल बना सकते है

1. मजबूत बिज़नेस प्लान
किसी भी बिज़नेस या स्टार्टप को शुरू करने से पहले आपके पास बिज़नेस को लेकर पूरा प्लान और जानकारी होना सबसे जरुरी है यह प्लान जिसने मजबूत होगा बिज़नेस उतना है बढ़िया होगा और बिज़नेस के बारे में सोचे गए सपनो को हकीकत में बनाना भी उतना ही आसान होगा बिज़नेस प्लान में आपको हमेशा बिज़नेस में हुए खर्चे कमाई और साथ ही भविष्य में बिज़नेस के बारे में जो भी सोचा है वो सब लिखना होता है
2.इनोवेशन करते रहे
अगर कोई भी बिज़नेस मैन अपने बिज़नेस में इनोवेशन नहीं करेगा तो उस बिज़नेस का फ़ैल होना तय है आपको कुछ कुछ दिनों बाद ट्रेंड्स के हिसाब से से अपने प्रोडकट में बदलाव करते रहना चहिये और खास बात आपको अपने कस्टमबेर से फीडबैक भी लेता रहना चाहिए उन्हें आपका सामान पसंद आ रहा है नहीं आ रहा है उनकी क्या डिमांड है उस हिसाब से अपने बिज़नेस में इनोवेशन करते रहना चाहिए इनोवेशन सिर्फ प्रोडक्ट या सर्विस में नहीं, बल्कि आपकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, पैकेजिंग या बाकी किसी भी चीज में हो सकता है