विराट कोहली का ये टूटने वाला है ये शेयर अगर आपके पास भी है तुरंत बेचे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की निवेश वाली कंपनी में आज बड़ा अपडेट आया है GO digit के शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है ऐसा एक ब्रोकरेज फार्म का कहना है go digit का आईपीओ इसी साल आय था और लिस्ट होने के बाद इस कंपनी के शेयर में सिर्फ 3 महीन में ही 46% मुनाफा कमाया ये शेयर मंगलवार को 393.50 पर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ
कंपनी का कारोबार भी बढ़िया है ग्रोथ का अनुमान भी ठीक है कंपनी को लेकर सब कुछ पॉजिटिव चल रहा था लेकिन इसी बिच ब्रोकरेज Emkay ने इसे जल्दी ही बेचने की सलाह दी है go डिजिट के शेयर 23 मई 2024 को मार्किट में लिस्ट हुए से तब से लेकर अब शेयर ने निवेशकों को बढ़िया मुनाफा दिया है सेबी के पास दाखिल आईपीओ के ड्राफ्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के पास इस कंपनी के 2,66,667 शेयर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के पास 66,667 शेयर हैं. दोनों ने इस कंपनी के शेयर 75 रुपये के भाव पर खरीदे थे और दोनों ने बढ़िया मुनाफा कमाया
कितना टूट सकता है और क्यों
विराट कोहली के निवेशक कंपनी में इतने टाइम से GO DIGIT टै्रटेजी के केंद्र में मुनाफे वाली ग्रोथ लगातार बनी हुई है और ग्रोथ को लेकर GO डिजिट लचीला और मौके पर आधारित नजरिया अपनाया है. इसके लिए यह तकनीकी और डेटा एनालिटिक्स की भी पूरी मदद ले रही है
जिससे यह किसी प्रोडक्ट या चैनल को OR अधिक बढ़ावा दे सकती है या उसकी रफ्तार सुस्त कर सकती है. ब्रोकरेज फर्म Emkay ने 1 सितंबर 2024 की अपनी रिपोर्ट में कहा कि कंपनी के स्ट्रैटेजी और मैनेजमेंट की क्षमता को लेकर कोई सवाल नहीं है, लेकिन कंपनी को ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी दोनों मिले, यह नहीं कहा जा सकता है. ब्रोकरेज ने कहा है कि कुछ कमियों के कारण इसके शेयर टारगेट प्राइस 230 रुपये तक जा सकते हैं, जो मौजूदा लेवल से 41.47 फीसदी नीचे है.
नोट- किसी भी स्टॉक को खरीदने या बेचने से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें
Business news :- बिज़नेस में सफल होने के 5 मूल मंत्र