अमीर बनने का सबसे आसान तरीका SIP पर इन बातों का रखे ध्यान

SIPSYSTEMATIC INVESTMENT PLAN)

अमीर बनने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है की आपको पैसो को कमाने के साथ ही पैसो को बचाना भी आना चाहिए | कई लोगों की सैलरी लाखों में होती है फिर भी उनकी बचत उतनी नहीं हो पाती जितनी बचत 20 से 30 हजार कमाने वाले कर लेते है इसका राज है SIP (SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN) में | आइये जानते  है कि  SIP में किन बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान |

SIP
SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN

म्युचुअल फंड SIP  पैसो को शेयर मार्केट में लगाते है ऐसे में रिटर्न में कम ज्यादा होता रहता है लेकिन ये सीधे स्टॉक में इन्वेस्ट करने के मुकाबले में ज्यादा सुरक्षित है अगर आप खुद बिना नॉलेज के सीधा स्टॉक में निवेश करते हो तो ये ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है क्युकि इसके लिए काफी रिसर्च कि जरूरत है SIP को शुरू करने का सही समय जब आप पास कोई भी इनकम का जरिया आ जाए तो इस आप शुरू कर सकते है चाहे कम पैसो से ही शुरू करो

 1 SIP में कैसे बनता है पैसा
अगर आपको SIP में पैसा बनाना है बहुत ज्यादा धैर्य रखना होगा आप ये सोच ले कि आज पैसा लगाया और कल डबल हो जाये तो ऐसा संभव नहीं है और ये भी नहीं है कि कुछ महीने तक उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दिखा तो SIP  बंद कर दी आप चाहे कम पेसो के साथ शुरू करें लेकिन उसे लगातार जारी रखे SIP को ज्यादा बड़े अकाउंट के साथ शुरू न करें अगर ज्यादा पैसो के साथ शुरू करते है तो किसी आर्थिक परेशानी कि स्थिति में जारी रखना संभव नहीं है आपको हर साल अपनी इनकम के हिसाब से सिप को बढ़ाते रहना चाहिए इससे आपको लॉन्ग टर्म्स में मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ जाएगा

 

 2 SIP किन फंड में शुरू कर
SIP हमेशा जिस भी फंड में शुरू करे उससे पहले उसका पूरा इतिहास जरूर  चेक करें कंपनी कितनी पुरानी है उसका रिटर्न  रेट क्या है कितने लोग इसमें इन्वेस्ट कर रहे है जैसे SBI स्माल कैफ है इसमें फंड कि मैनेजमेंट टीम भी काफी अनुभव है और ये फंड एक भरोसेमंद फंड है

3 SIP में कितना रिस्क है
SIP को लम्बी अवधि का और लगातार जारी रखे तो इसमें बिलकुल भी रिस्क नहीं है SIP  में हमेशा लम्बी अवधि के लिए करे और पॉजिटिव रिटर्न मिलने पर बार बार पैसा निकल लेना ये आदत आपको नुकसान  करवा सकती हैं

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

By न्यूज दिस टाइम हिंदी

हमारे हिंदी समाचार ब्लॉग में आपको रोज़ाना ताज़ा और महत्वपूर्ण खबरों की एक संपूर्ण झलक मिलेगी। हम विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से खबरों को संग्रहित करते हैं और उन्हें आपके लिए समर्पित तरीके से प्रस्तुत करते हैं। हमारा उद्देश्य निष्पक्षता और सटीकता के साथ आपको देश और विदेश की महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में सूचित करना है। हमारे ब्लॉग में राजनीति, समाज, व्यापार, प्रौद्योगिकी, मनोरंजन, खेल, साहित्य, और विज्ञान से जुड़ी विभिन्न विषयों पर विस्तृत लेख और वीडियो प्रस्तुत किए जाते हैं। हम समाज के हर वर्ग को आपस में जोड़ने का प्रयास करते हैं और उन्हें सच्चाई और समृद्ध जानकारी प्रदान करते हैं। हम आपको एक ऐसे संचार माध्यम के माध्यम से जोड़ते हैं जो न केवल आपको समय पर खबर सुप्रदायक करता है, बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास करता है। हम आपके साथ हैं, हर वक्त, हर दिन।"

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *