अमीर बनने का सबसे बड़ा मूल मंत्र यह है की आपको पैसो को कमाने के साथ ही पैसो को बचाना भी आना चाहिए | कई लोगों की सैलरी लाखों में होती है फिर भी उनकी बचत उतनी नहीं हो पाती जितनी बचत 20 से 30 हजार कमाने वाले कर लेते है इसका राज है SIP (SYSTEMATIC INVESTMENT PLAN) में | आइये जानते है कि SIP में किन बातों का रखना चाहिए विशेष ध्यान |

म्युचुअल फंड SIP पैसो को शेयर मार्केट में लगाते है ऐसे में रिटर्न में कम ज्यादा होता रहता है लेकिन ये सीधे स्टॉक में इन्वेस्ट करने के मुकाबले में ज्यादा सुरक्षित है अगर आप खुद बिना नॉलेज के सीधा स्टॉक में निवेश करते हो तो ये ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है क्युकि इसके लिए काफी रिसर्च कि जरूरत है SIP को शुरू करने का सही समय जब आप पास कोई भी इनकम का जरिया आ जाए तो इस आप शुरू कर सकते है चाहे कम पैसो से ही शुरू करो
1 SIP में कैसे बनता है पैसा
अगर आपको SIP में पैसा बनाना है बहुत ज्यादा धैर्य रखना होगा आप ये सोच ले कि आज पैसा लगाया और कल डबल हो जाये तो ऐसा संभव नहीं है और ये भी नहीं है कि कुछ महीने तक उम्मीद के मुताबिक रिटर्न नहीं दिखा तो SIP बंद कर दी आप चाहे कम पेसो के साथ शुरू करें लेकिन उसे लगातार जारी रखे SIP को ज्यादा बड़े अकाउंट के साथ शुरू न करें अगर ज्यादा पैसो के साथ शुरू करते है तो किसी आर्थिक परेशानी कि स्थिति में जारी रखना संभव नहीं है आपको हर साल अपनी इनकम के हिसाब से सिप को बढ़ाते रहना चाहिए इससे आपको लॉन्ग टर्म्स में मिलने वाला रिटर्न भी बढ़ जाएगा
2 SIP किन फंड में शुरू कर
SIP हमेशा जिस भी फंड में शुरू करे उससे पहले उसका पूरा इतिहास जरूर चेक करें कंपनी कितनी पुरानी है उसका रिटर्न रेट क्या है कितने लोग इसमें इन्वेस्ट कर रहे है जैसे SBI स्माल कैफ है इसमें फंड कि मैनेजमेंट टीम भी काफी अनुभव है और ये फंड एक भरोसेमंद फंड है
3 SIP में कितना रिस्क है
SIP को लम्बी अवधि का और लगातार जारी रखे तो इसमें बिलकुल भी रिस्क नहीं है SIP में हमेशा लम्बी अवधि के लिए करे और पॉजिटिव रिटर्न मिलने पर बार बार पैसा निकल लेना ये आदत आपको नुकसान करवा सकती हैं