Site icon NEWS THIS TIME

इस खबर में कितनी है सच्चाई डोली चाय वाला को बनाया WINDOW 12 का ब्रांड एम्बेसडर 

नई दिल्ली इन दिनों डोली चाय वाला काफी चर्चा में है हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेटस मुकेश अंबानी की बेटी राधिका मर्चेंट की शादी  में आये और इस दौरान वो डोली चायवाला की टपरी पर गए और साथ में चाय पीते वीडियो शूट किया जो वीडियो इंटरनेट पर तेजी के साथ वारयल हुआ और डोली चायवाला रातो रात फेमस हो गए


इस लेकर अभी सोशल मिडिया पर ये भी दावा किया जा रहा है कि डोली चायवाला को WINDOW  12 का ब्रांड एम्बेसडर बना दिया है और ये अफवाह दूर दूर तक फैली है

The Bindu Times नाम के एक पैरोडी अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट से शुरू हुई। इस पोस्ट में साफ लिखा गया था कि यह कंटेंट केवल मजाकिया के लिए डाला गया है लेकिन इंस्टाग्राम यूजर्स ने इसे हाथोंहाथ लिया। इंस्टाग्राम पर इसे खूब शेयर किया गया। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस तरह की कोई घोषणा नहीं की है। इस तरह इस पोस्ट में कोई सच्चाई नहीं है और इसे केवल मजाक के तौर पर पोस्ट किया गया था। माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है और इसके फाउंडर बिल गेट्स दुनिया के टॉप पांच अमीरों में शामिल हैं।

तो डॉली चायवाला ने कहा था, ‘मैं उन्हें नहीं जानता हूं। मुझे केवल इतना पता था कि वह किसी विदेशी मुल्क से आए हैं और मुझे उन्हें चाय पिलानी है। दूसरे दिन जब मैं नागपुर पहुंचा तो मुझे पता चला मैंने किसे चाय पिलाई है। हाल ही में डोली चायवाला दुबई झम झम इलेट्रॉनिक पर गए है अभी डोली चायवाला चाहते है नरेंद्र मोदी को चाय पिलाना एक न्यूज़ इंटरवयू में कहा 

Exit mobile version